कुलदीप द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी है।
यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में लॉन्च होगा ‘महाकाल’ नाम का सैटेलाइट, खुद ISRO चीफ ने किया वादा
सीएम शिवराज ने कहा- एमपी का लाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, अभिनंदन मध्यप्रदेश के लाल, साउथ अफ्रीका में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मुरैना के कुलदीप दंडोतिया जी को रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। ये विजय आपके परिश्रम का सुफल है। आप ऐसे ही सफलता के पथ पर बढ़ते हुए प्रदेश और देश को गौरवान्वित करते रहें, उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें- जनरल वार्ड में मरीजों-अटेंडरों के सामने कर दी महिला की डिलीवरी, प्राइवेट पार्ट में ही छोड़ दिया कॉटन
प्रदेश अद्यक्ष ने दी बधाई
वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुरैना के लाल कुलदीप दंडोतिया ने साउथ अफ्रीका के सनसिटी में आयोजित विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 120+ जूनियर भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर प्रदेश का मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए कुलदीप आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
18 साल की उम्र में किया कमाल
आपको बता दें कि, मूल रूप से मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले देवरी गांव के रहने वाले 18 वर्षीय युवा कुलदीप दंडोतिया के सिल्वर मेडल जीतने की खबर शुक्रवार की रात जब आई तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कुलदीप 18 मई को इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका गए थे। यहां लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाकर वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया है।